Uttarakhand Budget Session: 18 फरवरी से होगा पहला पेपरलेस बजट सत्र
-
अधिसूचना जारी
देवभूमि उत्तराखंड में बजट सत्र 18 फरवरी से देहरादून विधानसभा में होगा। विधानसभा सचिवालय ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। पहली बार देहरादून में पेपरलेस सत्र होगा। इसके विधानसभा सचिवालय की तैयारी पूरी है। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) की ओर से 18 फरवरी से बजट सत्र आहूत करने की मंजूरी दी गई।
According to the Legislative Assembly Secretariat of Uttarakhand, the session of the fifth Legislative Assembly of Uttarakhand has been convened at the Legislative Assembly building in Dehradun from 11 am on February 18. pic.twitter.com/I1v0WT5WVG
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 6, 2025
सत्र सुबह 11 बजे शुरू होगा। पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा। इससे माना जा रहा है कि प्रदेश सरकार 19 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश कर सकती है। देहरादून में पहली बार सत्र पेपरलेस होगा। इसके लिए विधानसभा सभा मंडप में सभी सदस्यों के बैठने के स्थान पर टैबलेट लगाए गए हैं। इसके माध्यम से विधायकों को विधायी कार्य की जानकारी व सूचना मिलेगी।