38वें राष्ट्रीय खेल में रोइंग प्रतियोगिता का शानदार समापन, मध्य प्रदेश और सर्विसेज का दबदबा

0

देहरादून। 38वें राष्ट्रीय खेल के तहत आयोजित रोइंग प्रतियोगिता का आज बुधवार को शानदार समापन हुआ। यह प्रतियोगिता 3 से 5 फरवरी तक उत्तराखंड के कोटी कॉलोनी, टिहरी स्थित वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेली गई। इस रोमांचक मुकाबले में मध्य प्रदेश और सर्विसेज की टीमों का दबदबा देखने को मिला, जिन्होंने कई स्वर्ण पदक अपने नाम किए।

ग्रुप ए फाइनल में मध्य प्रदेश का जलवा
मध्य प्रदेश की टीम ने ग्रुप ए फाइनल में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सबसे अधिक स्वर्ण पदक जीते। लाइटवेट महिलाओं की डबल स्कल्स स्पर्धा में मध्य प्रदेश की पूनम और रुक्मणि की जोड़ी ने 07:51.96 के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता। वहीं, महिला सिंगल स्कल्स में खुशप्रीत कौर ने 08:40.35 के समय के साथ स्वर्ण अपने नाम किया।

पुरुषों की कोक्सलेस पेयर स्कल्स स्पर्धा में मध्य प्रदेश के मनमोहन और भीम सिंह की जोड़ी ने 07:11.40 मिनट के समय के साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।

महिला कोक्सलेस फोर स्कल्स में केरल की रोज़ मरिया जोशी, वर्षा, अश्वती और मीनाक्षी की टीम ने 07:33.18 मिनट में रेस पूरी कर स्वर्ण पदक जीता।

वहीं, हरियाणा की टीम ने महिलाओं की डबल स्कल्स स्पर्धा में सुमन देवी और किरण की जोड़ी के दम पर 07:52.9 मिनट के समय के साथ पहला स्थान हासिल किया।

ग्रुप बी फाइनल में सर्विसेज टीम का दबदबा
ग्रुप बी फाइनल में सर्विसेज की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। लाइटवेट पुरुषों की डबल स्कल्स स्पर्धा में सर्विसेज के उज्ज्वल कुमार और अजय त्यागी ने 06:43.80 के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता।

पुरुषों की सिंगल स्कल्स स्पर्धा में सर्विसेज के बलराज पंवार ने 07:26.68 मिनट के समय के साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।

पुरुषों की कोक्सलेस फोर स्कल्स में सर्विसेज की टीम (सन्नी कुमार, इकबाल सिंह, बाबूलाल यादव और योगेश कुमार) ने 06:25.08 मिनट के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता।

महिलाओं की क्वाड्रुपल स्कल्स स्पर्धा में मध्य प्रदेश की संतोष यादव, पूनम, खुशप्रीत कौर और रुक्मणि की टीम ने 07:08.40 के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता।

तीन दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में देशभर की 20 से अधिक टीमों ने हिस्सा लिया। शानदार लोकेशन और बेहतरीन प्रतिस्पर्धा के चलते यह इवेंट बेहद सफल रहा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *