दिल्ली चुनाव 2025: क्या पटपड़गंज से चुनाव लड़ पाएंगे अवध ओझा?
-
चुनाव आयोग से मिलने के बाद AAP प्रत्याशी ने दिया जवाब
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद, सीएम आतिशी, पंजाब सीएम भगवंत मान और संजय सिंह ने सोमवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की है। आप पार्टी ने चुनाव आयोग से दो- तीन मुद्दों को लेकर मुलाकात की, इसमें एक अवध ओझा के वोट ट्रांसफर करने को लेकर है। चुनाव आयोग से मिलने के बाद दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने सुबह समय मांगा था और आने से पहले हमारे पास चुनाव आयोग का फोन आया। उन्होंने चुनाव आयोग का मिलने पर आभार भी जताया है। केजरीवाल ने कहा कि एक अच्छी खबर है कि चुनाव आयोग ने अवध ओझा के वोट को ट्रांसफर करने के आदेश दे दिए है और उनका वोट दिल्ली में बन जाएगा और वो अपना नामांकन दाखिल कर पाएंगे।
https://twitter.com/AamAadmiParty/status/1878752407825367254
चुनाव आयोग ने दिया आश्वासन
#WATCH | Delhi | AAP National Convenor Arvind Kejriwal says, "We are just coming back after meeting the Election Commission… The Election Commission has ordered to shift the vote of Awadh Ojha, and he will be the voter and will be able to cast his vote…he will be able to file… pic.twitter.com/G5PFadqne3
— ANI (@ANI) January 13, 2025
प्रवेश वर्मा पर लगाया चादर और जूते बांटने का आरोप
केजरीवाल में नई दिल्ली विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा पर चादर और जूते बांटने का आरोप लगाया है। पूर्व सीएम ने कहा कि नई दिल्ली विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी खुलेआम चादर बांट रहा है और कल किदवई नगर में चादर बांटी है। एक कॉलोनी के अंदर जूते बांटे गए है व एक और कॉलोनी में जैकेट बांटी है, पैसे और चश्मे बांटे जा रहे है। इस पर चुनाव आयोग ने कहा कि लोकल डीएम की जो रिपोर्ट आई हो वो रिपोर्ट कहती है कि कुछ नहीं हो रहा है। हमने कहा कि इससे साफ जाहिर है कि लोकल डीएम मिला हुआ है। हमने लोकल डीएम को सस्पेंड करने और सख्त एक्शन लेने की मांग की।
चुनाव आयोग को अवध ओझा ने बोला धन्यवाद
–
#WATCH | Delhi: After leaving the Election Commission of India, AAP candidate from Patparganj assembly seat Avadh Ojha says, "They said that my issue is sorted out. Tomorrow my admit card will be ready and I will file my nomination the day after tomorrow…" pic.twitter.com/t2NDXL0XGX
— ANI (@ANI) January 13, 2025
–
पटपड़गंज से आप पार्टी के प्रत्याशी अवध ओझा ने चुनाव आयोग से मिलने के बाद धन्यवाद कहा। AAP प्रत्याशी ने कहा कि मैं चुनाव आयोग को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने हमारी बात को सुना। मैं 15 जनवरी को नामांकन दाखिल करूंगा। चुनाव आयोग ने हमे वोट ट्रांसफर करने का आश्वासन दिया है।
चुनाव आयोग से मिलने के बाद बोले भगवंत मान
चुनाव आयोग से मिलने के बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि हमारे पास 2-3 मुद्दे थे। उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि वो इस पर गौर करेंगे। बीजेपी फर्जी वोट बनवा रही हैं और नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र को निशाना बनाया जा रहा है। यह उनकी बौखलाहट है और उन्हें अपनी हार नजर आ रही है।