दिल्ली चुनाव 2025: क्या पटपड़गंज से चुनाव लड़ पाएंगे अवध ओझा?

0
  • चुनाव आयोग से मिलने के बाद AAP प्रत्याशी ने दिया जवाब

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद, सीएम आतिशी, पंजाब सीएम भगवंत मान और संजय सिंह ने सोमवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की है। आप पार्टी ने चुनाव आयोग से दो- तीन मुद्दों को लेकर मुलाकात की, इसमें एक अवध ओझा के वोट ट्रांसफर करने को लेकर है। चुनाव आयोग से मिलने के बाद दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने सुबह समय मांगा था और आने से पहले हमारे पास चुनाव आयोग का फोन आया। उन्होंने चुनाव आयोग का मिलने पर आभार भी जताया है। केजरीवाल ने कहा कि एक अच्छी खबर है कि चुनाव आयोग ने अवध ओझा के वोट को ट्रांसफर करने के आदेश दे दिए है और उनका वोट दिल्ली में बन जाएगा और वो अपना नामांकन दाखिल कर पाएंगे।

 

https://twitter.com/AamAadmiParty/status/1878752407825367254

चुनाव आयोग ने दिया आश्वासन

केजरीवाल ने कहा कि हमने चुनाव आयोग को बताया कि किस तरह से नई दिल्ली विधानसभा में बीजेपी के सांसदों के घरों से 30-40 वोट बनने के लिए पिछले 15-20 दिन में एप्लीकेशन डाली गई है। उन्होंने पूरा आश्वासन दिया है कि किसी भी हालत में एक भी गलत वोट नहीं बनने दिया जाएगा।

प्रवेश वर्मा पर लगाया चादर और जूते बांटने का आरोप

केजरीवाल में नई दिल्ली विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा पर चादर और जूते बांटने का आरोप लगाया है। पूर्व सीएम ने कहा कि नई दिल्ली विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी खुलेआम चादर बांट रहा है और कल किदवई नगर में चादर बांटी है। एक कॉलोनी के अंदर जूते बांटे गए है व एक और कॉलोनी में जैकेट बांटी है, पैसे और चश्मे बांटे जा रहे है। इस पर चुनाव आयोग ने कहा कि लोकल डीएम की जो रिपोर्ट आई हो वो रिपोर्ट कहती है कि कुछ नहीं हो रहा है। हमने कहा कि इससे साफ जाहिर है कि लोकल डीएम मिला हुआ है। हमने लोकल डीएम को सस्पेंड करने और सख्त एक्शन लेने की मांग की।

चुनाव आयोग को अवध ओझा ने बोला धन्यवाद

 

पटपड़गंज से आप पार्टी के प्रत्याशी अवध ओझा ने चुनाव आयोग से मिलने के बाद धन्यवाद कहा। AAP प्रत्याशी ने कहा कि मैं चुनाव आयोग को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने हमारी बात को सुना। मैं 15 जनवरी को नामांकन दाखिल करूंगा। चुनाव आयोग ने हमे वोट ट्रांसफर करने का आश्वासन दिया है।

चुनाव आयोग से मिलने के बाद बोले भगवंत मान

चुनाव आयोग से मिलने के बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि हमारे पास 2-3 मुद्दे थे। उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि वो इस पर गौर करेंगे। बीजेपी फर्जी वोट बनवा रही हैं और नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र को निशाना बनाया जा रहा है। यह उनकी बौखलाहट है और उन्हें अपनी हार नजर आ रही है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *