# निर्णय सूत्र : यह सभी के वश में नहीं होता

0

@डॉ.आशीष द्विवेदी की कलम से…

नमस्कार,
आज बात गलती की स्वीकारोक्ति की…
यह सभी के वश मे नहीं होता

आज अखबार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक बयान देख सुखद अहसास हुआ। एक इंटरव्यू में उन्होंने स्वीकारा कि ‘ मैं भी मनुष्य हूं कोई देवता नहीं हूं , इसलिए मुझसे भी गलतियां हुई होंगी ‘ मेरा भी मानना है कि हम सभी साधारण मनुष्य हैं इस नाते हम सभी से चूकें होना अत्यंत ही स्वाभाविक सी बात है। हम दैनंदिन जीवन में अनेक निर्णय लेते हैं, संवाद करते हैं, परीक्षाएं देते हैं, रिश्ते निभाते हैं और भी बहुत कुछ। इतनी सारी बातों में भला कैसे हम कह सकते हैं कि सब के सब सटीक हैं, अपनी कसौटी पर निर्दोष हैं। किसी बात में, किसी निर्णय में कहीं कोई प्रश्न खड़े नहीं कर सकता। यह एकदम बेमानी सी बात है।

डॉ.आशीष द्विवेदी से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें  : डॉ.आशीष द्विवेदी 

पारिवारिक, सामाजिक, कार्यस्थल में हम सभी से न चाहते हुए भी गलतियां हो ही जाती हैं। चाहे आपका भाव वैसा रहा हो या नहीं। इस संसार में जिन्हें हम महान की श्रेणी में रखते हैं उनसे भी तो बड़ी – बड़ी चूकें हुई हैं । किंतु जो उदारमना लोग होंगे, विनम्र और कृतज्ञ होंगे वे याद दिलाने पर अपनी ग़लती को तत्परता से स्वीकार भी लेते हैं, उसके प्रति क्षमा या खेद भी प्रकट कर देंगे। ऐसा करके वे अपने व्यक्तित्व को और भी विशाल बना लेंगे उनके प्रति हमारा सहज ही आदर भाव बढ़ जाता है।

इसके विपरीत दूसरे ऐसे लोग जो सदैव यही मानते हैं कि वे अवतारी हैं उनसे तो कभी कोई चूक संभव ही नहीं, वे सदैव से ही सदमार्ग पर हैं, उनके वचन ही नीति के वचन हैं, उनका सत्य ही अंतिम सत्य है। दरअसल ऐसा करके वे अपने अभिमान को ही तो पोषित कर रहे होते हैं। अपनी ग़लती स्वीकारने के लिए परम साहस की आवश्यकता होती है। वह भला सभी में कहां होता है। कुछ तो ऐसे भी जो सार्वजनिक तौर पर ग़लत राह पर होने के बावजूद दूसरे पर ही की कीचड़ उलीचते रहेंगे। उनकी अंतरात्मा से भी आवाज आती है किंतु उसे अनसुना कर दिया जाएगा।

LIFE COACH Dr ASHISH DWIVEDI

सूत्र यह है कि हम – आप कितना भी कुछ कर लें किंतु कहीं न कहीं जुबान डगमगा जाएगी या फिर पैर कंपकंपा जाएंगे। मस्तिष्क के भी निर्णय लेने की एक क्षमता है यह आवश्यक नहीं कि आपके लिए सभी निर्णय नीतिगत और न्यायपूर्ण ही हों। प्रधानमंत्री की स्वीकारोक्ति से हम सभी को भी आधार मिलता है।

शुभ मंगल

# निर्णय सूत्र

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *