अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन: 17 देशों में रहने वाले प्रवासी जुटे
-
कई विषयों पर होगा मंथन
देवभूमि उत्तराखंड के देहरादून में आज प्रथम अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन आयोजित हो रहा है। इसके लिए पंजीकृत प्रवासी शनिवार को ही देहरादून पहुंच गए थे। दून पहुंचने पर एयरपोर्ट और होटल में उत्तराखंड की सांस्कृतिक परंपराओं के साथ स्वागत देखकर प्रवासी गदगद हो गए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर आज 17 देशों में रहने वाले उत्तराखंडी एक साथ जुटे हैं। उद्घाटन मुख्यमंत्री धामी करेंगे। सम्मेलन में उत्तराखंड में निवेश की संभावना, हॉस्पेटिलिटी-वेलनेस, कौशल विकास, विदेश में रोजगार और उच्च शिक्षा के साथ ही उद्यान जड़ी-बूटी में संभावना विषय पर चार अलग-अलग सत्रों में पैनल डिस्कशन भी किया जाएगा।
LIVE: देहरादून में "अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखण्डी सम्मेलन" का शुभारम्भ
https://t.co/jZZvjDe2GE— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 12, 2025
इस अवसर पर यूएई से आए शैलेंद्र नेगी ने आयोजन के लिए सीएम का आभार जताते हुए कहा, उत्तराखंड की सांस्कृतिक परंपराओं से स्वागत विशिष्ट अनुभव रहा है। सम्मेलन में विदेश में रहते हुए अलग-अलग क्षेत्रों में नाम कमाने वाले कई प्रवासी उत्तराखंडी शामिल हो रहे हैं। इसमें प्रवासी भारतीय सम्मान प्राप्त दुबई निवासी गिरीश चंद्र पंत के अलावा चीन से देव रतूड़ी, अमेरिका से डॉ. अनिता शर्मा, जापान से भुवन तिवारी, सिंगापुर से सुनील थपलियाल, मीनाक्षी डबराल, थाईलैंड से डॉ. एके काला जैसे नाम शामिल हैं।
अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखण्डी सम्मेलन में समस्त प्रवासी भाई-बहनों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है।
आज विभिन्न देशों में हमारे प्रवासी भाई-बहन मेहनत एवं समर्पण के साथ अनेक क्षेत्रों में सफलता हासिल कर देश और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। आप सभी प्रवासी उत्तराखंडियों के… pic.twitter.com/xroKVjkTTn
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 12, 2025
विदेशों में रहने वाले प्रवासी उत्तराखंडियों को अपनी मिट्टी से जोड़ने के पहल खुद सीएम धामी ने की।दिसंबर 2023 में आयोजित इन्वेस्टर समिट से पहले धामी विदेश दौरे पर गए थे। जहां प्रवासियों ने उनका उत्तराखंड की रीति परंपरा से स्वागत किया। इस दौरान तमाम सफल लोगों की सीएम से मुलाकात हुई। इसी के बाद सीएम ने ऐसे प्रवासियों के अनुभव का लाभ लेने के लिए, शासन में प्रवासी उत्तराखंडी सेल गठित करने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन भी आयोजित करने के निर्देश दिए।
LIVE: देहरादून में "अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखण्डी सम्मेलन" के उपरांत प्रेस वार्ता
https://t.co/UI6SAO8H9A— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 12, 2025
.