CM Dhami ने केंद्रीय खेल मंत्री मांडविया से की मुलाकात, नेशनल गेम्स का दिया न्यौता

0

CM Dhami: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) दिल्ली दौरे पर पहुंचे। इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड (Uttarakhand) के विकास की चर्चा को लेकर पीएम मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की। आपको बता दें कि इसी महीने उत्तराखंड में नेशनल गेम्स (National Games) होने जा रहे हैं। नेशनल गेम्स की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से लेकर केंद्र के तमाम मंत्रियों से मुलाकात कर रहे हैं। इसी क्रम में सीएम धामी ने केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया (Sports Minister Mansukh Mandaviya) से मुलाकात की। दिल्ली में हुई इस मुलाकात में मुख्यमंत्री ने उन्हें नेशनल गेम्स से संबंधित तमाम जानकारियां दी और गेम्स के दौरान उत्तराखंड में आने का न्यौता भी दिया।

Uttarakhand: प्रधानमंत्री मोदी से मिले सीएम धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने केंद्रीय खेल मंत्री से अल्मोड़ा के डीनापानी में उच्च स्तरीय खेल सुविधाओं (हाई एल्टीट्यूट सेन्टर) के निर्माण और प्रत्येक विकासखंड स्तर पर खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण दिए जाने के लिए बहुउद्देशीय स्पोर्ट्स हॉल की स्थापना के लिए धनराशि की मंजरी का अनुरोध किए। साथ ही मुख्यमंत्री ने देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर में स्थित आइस स्केटिंग रिंग के संचालन के लिए पूर्व में प्रस्ताव पर स्वीकृति के साथ ही राज्य सरकार द्वारा टिहरी स्थित शिवपुरी में संचालित साहसिक प्रशिक्षण केन्द्र के उच्चीकरण के लिए भी धनराशि स्वीकृति करने का अनुरोध किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने केंद्रीय खेल मंत्री से चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की भूमि पर इण्डोरआर्टिफिशियल रॉक क्लाइंबिंग वॉल के निर्माण के लिए वित्तीय सहायता का आग्रह किया। उन्होंने खेल मंत्री से राज्य के तमाम जनपदों की बात रखी। मुख्यमंत्री ने आगे बातचीत में कहा कि राज्य के खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय खेल सुविधाओं के लिए खेल मंत्रालय स्वीकृति करने का कष्ट करें। जिससे उत्तराखंड के खिलाड़ियों के मनोबल और उत्साह को नई ऊर्जा मिल सके। वहीं सीएम से बातचीत के दौरान केंद्रीय खेल मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में खेल अवस्थापनात्मक सुविधाओं के विकास के लिए केंद्र से हर संभव सहयोग प्रदान करेगा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *