PM Modi Podcast: जयराम रमेश ने पीएम पर कसा तंज ”उन्हें अब पता चला कि वो इंसान हैं”

0
  • कहा, 8 महीने पहले खुद को बताया था नॉन बायोलॉजिकल

PM Podcast Interview: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने जेरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ (Zerodha co-founder Nikhil Kamath) को पहला पॉडकास्ट इंटरव्यू दिया। कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Congress leader Jairam Ramesh) ने इस पॉडकास्ट इंटरव्यू पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी का पॉडकास्ट पर इंटरव्यू डैमेज कंट्रोल है। प्रधानमंत्री मोदी ने आठ महीने पहले ही खुद को नॉन बायोलॉजिकल (Non-biological) बताया था और अब वह खुद को इंसान बता रहे हैं। जयराम ने एक्स पर पोस्ट में कहा, “यह सब उस व्यक्ति की ओर से कहा जा रहा है जिसने महज आठ महीने पहले ख़ुद को नॉन बायोलॉजिकल घोषित किया था।”

ये तीन बातें गुजरात सीएम रहते हुए कहीं थी

पीएम मोदी ने बातचीत के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में अपने पिछले भाषण को याद करते हुए कहा, ”जब मैं सीएम बना तो अपने एक भाषण में मैंने कहा था कि मैं अपने प्रयासों में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा। दूसरा, मैं खुद के लिए कुछ नहीं करूंगा। तीसरा, मैं इंसान हूं, मुझसे गलतियां हो सकती हैं, लेकिन मैं किसी गलत इरादे से गलतियां नहीं करूंगा।” उन्होंने कहा, “मैंने असंवेदनशील तरीके से कुछ कहा। गलतियां होती हैं। मैं इंसान हूं, भगवान नहीं।”

PM मोदी: खुद के लिए कहा था कि वह जैविक नहीं…

पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें महसूस होता है कि वह जैविक नहीं बल्कि भगवान द्वारा भेजे गए हैं। उनकी यह टिप्पणी सुर्खियों में रही। इस टिप्पणी को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और विपक्षी नेताओं ने कई बार कोट किया और उनका मजाक भी उड़ाया। कांग्रेस ने उन्हें “गैर जैविक” और “दिव्य” कहा।

PM मोदी: राजनीति में सेवा करने वाले लोग आएं

पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री ने सार्वजनिक सेवा-उन्मुख व्यक्तियों के राजनीति में शामिल होने के महत्व पर जोर दिया और कहा कि उन्हें व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा के बजाय मिशन से प्रेरित होना चाहिए।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *