PM Modi Podcast: जयराम रमेश ने पीएम पर कसा तंज ”उन्हें अब पता चला कि वो इंसान हैं”
-
कहा, 8 महीने पहले खुद को बताया था नॉन बायोलॉजिकल
PM Podcast Interview: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने जेरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ (Zerodha co-founder Nikhil Kamath) को पहला पॉडकास्ट इंटरव्यू दिया। कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Congress leader Jairam Ramesh) ने इस पॉडकास्ट इंटरव्यू पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी का पॉडकास्ट पर इंटरव्यू डैमेज कंट्रोल है। प्रधानमंत्री मोदी ने आठ महीने पहले ही खुद को नॉन बायोलॉजिकल (Non-biological) बताया था और अब वह खुद को इंसान बता रहे हैं। जयराम ने एक्स पर पोस्ट में कहा, “यह सब उस व्यक्ति की ओर से कहा जा रहा है जिसने महज आठ महीने पहले ख़ुद को नॉन बायोलॉजिकल घोषित किया था।”
अब जब नॉन बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री को फिर से यह पता चल रहा है कि वह भी एक इंसान हैं, तब पिछले 6 दिनों में हमारे शेयर बाज़ार से विदेशी निवेशकों ने क़रीब 2 बिलियन डॉलर की बिकवाली करके 2025 की शुरुआत की है।
यह दर्शाता है:
1. हमारे कमज़ोर मैक्रो फंडामेंटल का बढ़ता प्रभाव – स्थिर…
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) January 10, 2025
ये तीन बातें गुजरात सीएम रहते हुए कहीं थी
PM मोदी: खुद के लिए कहा था कि वह जैविक नहीं…
पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें महसूस होता है कि वह जैविक नहीं बल्कि भगवान द्वारा भेजे गए हैं। उनकी यह टिप्पणी सुर्खियों में रही। इस टिप्पणी को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और विपक्षी नेताओं ने कई बार कोट किया और उनका मजाक भी उड़ाया। कांग्रेस ने उन्हें “गैर जैविक” और “दिव्य” कहा।
PM मोदी: राजनीति में सेवा करने वाले लोग आएं
पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री ने सार्वजनिक सेवा-उन्मुख व्यक्तियों के राजनीति में शामिल होने के महत्व पर जोर दिया और कहा कि उन्हें व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा के बजाय मिशन से प्रेरित होना चाहिए।