Delhi Election: कौन होगा बीजेपी का CM चेहरा?
-
आतिशी ने किया बड़ा खुलासा
Delhi Election 2025: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी (CM Atishi) ने शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित न करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमला करते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के लोग पूछ रहे हैं कि भाजपा का सीएम चेहरा कौन है। आम आदमी पार्टी की कालकाजी सीट से उम्मीदवार आतिशी ने दोहराया कि अगर AAP फरवरी में होने वाले चुनाव जीतती है तो अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बनेंगे।
Atishi ने किया BJP के सीएम चेहरे का खुलासा
अरविंद केजरीवाल के पिछले साल जेल में रहने के कारण इस्तीफा देने के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री बनीं आतिशी ने कहा कि कालकाजी से उनके प्रतिद्वंद्वी रमेश बिधूड़ी भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। आतिशी ने कहा, “आज पूरी दिल्ली ‘गली-गलोच’ पार्टी से पूछ रही है कि उसका सीएम चेहरा कौन है। दिल्ली के लोग जानते हैं कि आप को वोट देकर अरविंद केजरीवाल सीएम बनेंगे। लेकिन वे पूछ रहे हैं कि भाजपा का सीएम चेहरा कौन होगा।”
विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि आज सुबह ‘गाली गलौच पार्टी’ की CEC बैठक में तय हुआ है कि सबसे ज़्यादा गाली गलौच करने वाले नेता – रमेश बिधूड़ी जी – को मुख्यमंत्री चेहरा बनाया जाएगा। आज शाम की संसदीय समिति की बैठक इस फ़ैसले पर मोहर लगा देगी।
अब दिल्ली वालो के सामने दो विकल्प… https://t.co/q65O2KgYBb
— Atishi (@AtishiAAP) January 10, 2025
रमेश बिधूड़ी ने दिया था विवादित बयान
पूर्व भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी हाल ही में उस समय विवादों में घिर गए थे, जब उन्होंने कहा था कि वह कालकाजी में ऐसी सड़कें बनवाएंगे जो प्रियंका गांधी के गालों जितनी चिकनी होंगी। उनके इस बयान पर विवाद होने के बाद उन्होंने अपने शब्द वापस ले लिए। आतिशी ने कहा, “बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक चल रही है और आज शाम को वे अपनी संसदीय बोर्ड की बैठक करेंगे। विश्वसनीय स्रोतों से हमें पता चला है कि ‘गली-गलोच’ पार्टी ने फैसला किया है कि उसका सीएम चेहरा वह नेता होगा जो सबसे ज़्यादा गाली देता है, जो रमेश बिधूड़ी हैं।”
केजरीवाल ने लगाया वोटर लिस्ट में हेराफेरी का आरोप
अरविंद केजरीवाल के मतदाता सूची में हेराफेरी के आरोप को लेकर भाजपा और आप के बीच टकराव जारी है। अरविंद केजरीवाल ने कल चुनाव आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की और मतदाता सूचियों में वास्तविक मतदाताओं के नाम हटाए जाने तथा फर्जी मतदाताओं के नाम जोड़े जाने का आरोप लगाया। केजरीवाल ने नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से अपने प्रतिद्वंद्वी प्रवेश वर्मा पर भी पैसा बांटने का आरोप लगाया।
अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन
शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्वांचल के लोगों के खिलाफ अरविंद केजरीवाल की कथित टिप्पणी के विरोध में अशोक रोड से अरविंद केजरीवाल के आवास तक ‘पूर्वांचल सम्मान मार्च’ निकाला। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘अरविंद केजरीवाल और AAP पार्टी का यूपी, बिहार, झारखंड के लोगों का अनादर करने का इतिहास रहा है। आपने (अरविंद केजरीवाल ने) यूपी, बिहार, झारखंड के लोगों को फर्जी कहने की हिम्मत कैसे की? अरविंद केजरीवाल और आप के वादे फर्जी हैं। पूर्वांचल के लोग 5 फरवरी को इसका बदला लेंगे।”
ये भी पढ़ें:
Delhi Election 2025: चुनाव अधिकारी का बड़ा आरोप- मुझ पर दबाव डालना चाह रही AAP
दिल्ली विधानसभा चुनाव कार्यक्रम
दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को एक ही चरण में होंगे। चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी है। नामांकन पत्रों की जांच की तिथि 18 जनवरी है और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 20 जनवरी है।