National Games @Uttarakhand: पीएम मोदी का दौरा तय होते ही हरकत में आए विभाग
-
राष्ट्रीय खेलों से जुड़ी तैयारियों में आई तेजी
देवभूमि उत्तराखंड में होने वाले राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरा तय होते ही सरकारी अमले हरकत में आ गए हैं। विभागों के स्तर पर राष्ट्रीय खेलों से जुड़ी अलग-अलग तैयारियों को परवान चढ़ाने के लिए तेजी से काम करने के निर्देश दे दिए गए हैं।
इस संबंध में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने उच्चाधिकारियों के साथ पीएम के दौरे के दौरान सुरक्षा इंतजाम को लेकर बैठक की। खेल विभाग के स्तर भी बैठकों के दौर शुरू हो गए। सीएम पुष्कर सिंह धामी के मुताबिक, पीएम ने खेलों के शुभारंभ का अनुरोध स्वीकार लिया है।
ज्ञात हो कि, पीएम नरेंद्र मोदी का आगमन तय हो गया है, शेड्यूल आधिकारिक तौर पर आना बाकी है, लेकिन खेल सचिवालय में उनके आने की संभावना को लेकर बुधवार से बैठकें शुरू हो गईं। देर शाम खेल सचिवालय में पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों को लेकर उच्च स्तरीय बैठक हुई, जिसमें विशेष प्रमुख सचिव (खेल) अमित सिन्हा व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान पीएम सुरक्षा और भव्य स्वागत की तैयारियों पर चर्चा हुई।
शुभारंभ पर स्टेडियम में कितनी लेयर के सुरक्षा इंतजाम होंगे, आम लोगों की एंट्री, वीआईपी और वीवीआईपी एंट्री, पास सिस्टम आदि को लेकर चर्चा हुई। पीएम सुरक्षा को लेकर बृहस्पतिवार या शुक्रवार पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों और खेल सचिवालय के अधिकारियों के बीच भी बैठक की जाएगी।