Almora News: जागेश्वरधाम से शुरु हुई सनातन धर्म पैदल शोभायात्रा
जागेश्वरधाम (अल्मोड़ा)। देवभूमि उत्तराखंड की सांस्कृतिक राजधानी अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम से सनातन धर्म पैदल शोभा यात्रा का शुभारंभ पुजारी मोहन चंद्र भट्ट (लाल बाबा) ने सभी मंदिरों में पूजा-अर्चना कर किया। इस दौरान पहाड़ी वाद्य यंत्रों ढोल-दमाऊ की थाप पर कई महिलाओं कौ ओर से कलश यात्रा निकाली गई।
जागेश्वर धाम के पुजारी मोहन चंद्र महाराज की अगुवाई में एक माह तक चलने वाली यह यात्रा जागेश्वर धाम से शुरू होकर अल्मोड़ा, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर से होते हुए उत्तर प्रदेश के कई स्थानों के गुजरतों हुई सीतापुर के नैमिपारण्य तीर्थ तक पहुंचेगी।
पुजारी मोहन चंद्र ने कहा कि सनातन धर्म सदा से था, है, सदैव रहेगा, और इसी भावना के साथ यह पैदल शोभा यात्रा निकाली जा रही है।
उन्होंने सभी सनातनियों से भी जागेश्वर धाम की इस यात्रा में शामिल होने का आह्वान किया। इस दौरान महंत दग्राल गिरि,योगाश्चर्य गोपाल बाबा, पुजारी प्रतिनिधि नवीन चंद्र भट्ट, सुरेश गहतोड़ी, गणेश जोशी, प्रकाश भट्ट, भगवान भट्ट, मुकेश भट्ट, हंसा दत्त, हरीश भट्ट, पवन अग्रवाल, वंशीधर, महेश राम,अमित गोस्वामी आदि कई लोग मौजूद रहे।