SBI ने लागू की नई स्कीम, ‘हर घर लखपति’ योजना से जुटा सकते लाखों रुपये, ऐसे करें निवेश
नई दिल्ली । नए साल में बैंक अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए नई-नई योजना शुरु करते है, जिससे कि ग्राहक उनसे ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुड़ सकें। अपनी शाखा में खाता खुलवाने के लिए कई तरह लाभ पहुंचाने की कोशिश की जाती है। वहीं देश के सबसे बड़े सरकारी भारतीय स्टेट बैंक (state Bank of India) ने अपने ग्राहकों के लिए नई स्कीम लॉन्च की है, इस योजना में पैसा लगाकर ग्राहक एक सीमित समय में मोटी रकम निकाल सकते है, कम और शानदार ब्याज दर के रेट से एसबीआई ने नई योजना लागू की है। यह एक रेकरिंग डिपॉजिट (recurring deposit) यानी RD स्कीम है। SBI ने हाल ही ‘हर घर लाखपति’ (Har Ghar Lakhpati) योजना लागू कर दी है। इसके जरिए प्रति माह छोटी-छोटी रकम जमा कर निवेशक मोटा पैसा जुटा सकता है। इसमें बूढ़े-बुजुर्ग वर्गो को और भी ज्यादा लाभ पहुंचाया जा रहा है, क्योंकि आम निवेशकों से ज्यादा ब्याज उन्हें मिलने वाला है।
कम जमा पूंजी और मोटी रकम
यह योजना आमतौर पर उन निवेशकों का ख्याल रखकर शुरु की गई जो प्रति माह एक छोटा अमाउंट बचत कर इस हर घर लखपति RD Account में जमा कर, दसके एवज में एक मोटा पैसा जुटाने का सोच रहे है। इस RD स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड 3 से 10 साल रखा गया है, यानी कि बैंक की इस धांसू स्कीम में निवेशक 3 साल से लेकर 10 साल समय अवधि में पैसों का निवेश कर सकते हैं। छोटी-छोटी बचत कर जमा करेंगे तो एक मैच्योरिटी पीरियट के बाद वो पैसा एक बड़े अमाउंट के तौर पर निवेशक को मिल जाएगा। जिससे की इसका इस्तेमाल बच्चों की पढ़ाई-लिखाई या अन्य जरूरतों के हिसाब से खर्च किया जा सकता है।
इस स्कीम में कौन-कौन है पात्र
इस स्कीम में आयु सीमा या तय उम्र निर्धारित कि गई है, हालांकि इस योजना में नाबालिग से लेकर सीनियर सिटिजंस तक अपना खाता ओपन कर सकता है, इसमें 10 साल या उससे अधिक के ऐसे बच्चे जो अपना साइन कर सकते हैं, उससे कम उम्र के बच्चों के लिए एक कानूनी अभिभावक के साथ खोला जा सकता है।
7.25% तक का मिल रहा ब्याज
स्कीम के तहत ब्याज की बात करें, तो SBI की इस स्पेशल स्कीम में निवेश पर मिलने वाले ब्याज ग्राहकों और मैच्योरिटी पीरियड के तहत से अलग-अलग हैं। इसमें सीनियर सिटिजंस के लिए थोड़ी सहुलियत बरती गई है, वहीं एसबीआई का कर्मचारी होने पर भी उसे अच्छा लाभ पहुंचाया जा रहा है, दरअसल आम निवेशक को इस स्कीम में 6.75 फीसदी का ब्याज ऑफर किया जा रहा है, जबकि सीनियर सिटिजंस को हर घर लखपति योजना में निवेश पर 7.25 फीसदा जोरदार ब्याज दिया जा रहा है। अगर एसबीआई का कर्मचारी इस स्कीम में निवेश करता है, तो उसे 8 फीसदी तक ब्याज मिल रहा है।
ऐसे जुटा सकते हैं 1 लाख रुपये
बता दें कि, इस स्कीम का उद्देश्य छोटी-छोटी रकम निवेश कर उसे तय मैच्योरिटी पीरियड के बाद एक मोटा पैसा जुटाया जा सकता है, इस पैसों की बचत कर अपने उद्देश्यों के लिए 1 लाख रुपये, 2 लाख, 3 लाख, आदि की रकम जुटाने में ग्राहकों की मदद करना है, ताकि उन्हें स्कीम की मदद से ‘लखपति’ बनाया जा सकें।
समय पर किस्त न भरने पर इतनी पेनाल्टी
इस स्कीम में निवेश करने का प्लान है तो इस बात को ध्याान रखें कि, समय पर किस्त न भरने पर पेनाल्टी का भी प्रावधान किया गया है। अगर प्रति माह खाते में जमा होने वाली किस्त किसी वजह से छूट जाती है, तो फिर इसमें पेनाल्टी लगाया जा सकता है। स्कीम के तहत 100 रुपये पर 1.50 से 2 रुपये की पेनाल्टी लगाया जाएगा। इतना ही नहीं ,अगर कोई निवेशक लगातार 6 किस्तें नहीं भरता है, तो फिर उसका अकाउंट बंद कर दिया जाएगा और जमा राशि को उसके सेविंग अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।