रमेश बिधूड़ी से BJP छीन सकती टिकट, विवादित बयान के बाद बड़ा फैसला, चर्चा जारी

0

नई दिल्‍ली । दिल्ली विधानसभा सीट कालकाजी से मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ भाजपा ने पार्टी के बड़े नेता और पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को उतारा है, वहीं टिकट मिलते ही रमेश के कथित बयान के बाद वो सुर्खियों में आए गए हैं। बीजेपी का शीर्ष नेतृत्‍व इस तरह के बयान से असहज है, चर्चा ये भी है कि, रमेश की कालकाजी सीट बदली जा सकती है। आलाकमान बड़ा फैसला ले सकता है, और इस पर अंदर खाने में भारी मंथन किया जा रहा है। बता दें कि, पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने पहले कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी और फिर दिल्‍ली सीएम आतिशी को लेकर एक विवादित बयान दिया था। जिसके बाद आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस ने कापी आलोचना की। हालांकि बिधूड़ी ने इस आपत्तिजनक टिप्पणी पर माफी भी मांग चुके है। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि, बिधूड़ी की जगह भाजपा किसी महिला उम्मीदवार को उतार सकती है।

रमेश के बयान पर जेपी नड्डा भी खफा

एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर ने पार्टी सूत्रों के हवाले से बताया कि, रमेश बिधूड़ी के कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और दिल्‍ली सीएम आतिशी के खिलाफ दिए बयानों के बाद बीजेपी और संगठन असहज है, बिधूड़ी के इस बयान को लेकर अभी तक दो महत्‍वपूर्ण बैठकें हो चुकी है। जिनमें पूर्व सांसद बिधूड़ी को किसी अन्‍य सीट से उतारने या फिर टिकट रद्द करने के मुद्दों पर चर्चा की गई। दिल्‍ली में रमेश बिधूड़ी गुर्जर समुदाय के बड़े नेता माने जाते है, इस क्षेत्र में उनकी पकड़ मजबूत है, वह दक्षिणी दिल्ली से दो बार लोससभा गए और तीन दफा विधायक भी रहे चुकी है। हाल ही में उन्‍होने एक आपत्तिजनक बयान दिया, जिससे बाद वह और भी सुर्खियों में आए गए है।

किसी महिला उम्‍मीदवार के नाम पर चर्चा

एक गुप्‍त सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक, बताया गया कि, बिधूड़ी के आतिशी के खिलाफ ही नहीं, प्रियंका गांधी पर दिए आपत्तिजनक बयान से भी बीजेपी राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष नड्डा नाराज है, और बिधूड़ी को बुलाकर नड्डा ने उन्‍हें फटकार भी लगाई है। वहीं भाजपा कालकाजी सीट को लेकर सख्‍त है, इसलिए पूर्व सांसद को लेकर पार्टी की बैठकें हो रही है। सूत्र ने बताया कि, बिधूड़ी की जगह किसी महिला उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई है। हालांकि, अभी इसको लेकर अंतिम फैसला आना बाकी है, लेकिन सियासी गलियारों में रमेश कि सीट बदले या छिनने की कापी चर्चा हो रही है।

बिधूड़ी के बयान पर आप आक्रमक

प्रियंका गांधी पर दिए अपने बयान को लेकर जहां बिधूड़ी खेद जता चुके है, लेकिन आतिशी को लेकर कहीं गई बात को लेकर अब आम आदमी पार्टी बीजेपी पर आक्रमक है, इस चुनाव के बीच आप ने इसे बड़ा मुद्दा बना लिया है। रमेश के इस बयान के बाद खुद आतिशी ने प्रेसवार्ता की जहां दिल्‍ली सीएम रो पड़ी। इस बयान से दिल्‍ली की राजनीति और गर्मा गई है। चुनाव के बीच आरोप-प्रत्‍यारोप का दौर जारी है, वहीं इस मुद्दे पर ‘आप’ कह रही है कि, बिधूड़ी ने सिर्फ आतिशी नहीं बल्कि दिल्ली की महिलाओं का अपमान किया और चुनाव में उन्हें इसका जनता जवाब देगी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *