देवभूमि उत्तराखंड के कांग्रेस नेता एवं दर्जा प्राप्त मंत्री रहे बिट्टू कर्नाटक ने बुधवार को कांग्रेस को अलविदा कह दिया। वह कांग्रेस के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष के साथ ही नगर से लेकर प्रदेश तक के कई पदों पर रह चुके हैं। बिट्टु कर्नाटक ने प्रेस वार्ता कर कहा कि कांग्रेस में नैतिक मूल्यों का अब कोई स्थान नहीं रह गया है। लगातार कार्यकर्ताओं की उपेक्षा हो रही है। इसका उदाहरण नगर निगम चुनाव में कार्यकर्ताओं को मेयर का टिकट न देकर बाहरी व्यक्ति को सिर-आंखों पर बिठाना है।
उन्होंने कहा कि जो कार्यकर्ता वर्षों से कांग्रेस को मजबूत करने का काम कर रहे हैं, चुनाव के वक्त उनकाे दरकिनार कर केवल दरी बिछाने का काम कराया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी में अनुशासन नाम की कोई चीज नहीं है। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा ओबीसी सीट होने के बाद कांग्रेस ने अपने जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं को टिकट न देकर मात्र एक दिन के भीतर बाहरी व्यक्ति को सदस्यता दिलवाकर टिकट का आवंटन कर दिया। कांग्रेस पार्टी केवल और केवल एक प्राइवेट फार्म बनकर रह गई है, जिसको कुछ चुनिंदा लोग संचालित कर रहे हैं।