NEW YEAR 2025: बर्फबारी के बीच पर्यटकों के लिए यादगार बने पल…

0

देवभूमि उत्तराखंड में नए साल 2024 के जश्न के लिए औली पैक रहा है। होटलों में कैंप फायर से लेकर पहाड़ी व्यंजन तैयार किए गए। करीब पांच हजार पर्यटक ने साल की विदाई और नए साल का स्वागत औली की हसीन वादियों में किया। विंटर डेस्टिनेशन औली पर्यटकों से पैक हो चुका है। पिछले दिनों बर्फबारी के बाद पर्यटकों ने औली का रुख करना शुरू किया।

जिसके बाद साल 2024 की विदाई और 2025 के स्वागत के लिए पर्यटक तैयार थे। औली के सभी होटल, लॉज भरे हुए हैं। साथ ही आसपास के होटलों के साथ ही होम स्टे, टैंटों में भी अच्छी बुकिंग है। इस समय औली में करीब पांच हजार पर्यटक ठहरे हुए हैं।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को 1200 से अधिक पर्यटकों ने चेयर लिफ्ट से औली के दीदार किए। इस दौरान जहां कई पर्यटकों ने औली में घुड़सवारी का भी आनंद लिया। तो वहीं कई पर्यटकों के वाहन ज्योतिर्मठ के रविग्राम में रोके गए हैं, वहां से स्थानीय वाहन की ओर से उन्हें औली भेजा गया। दूसरे दिन भी यह व्यवस्था कामयाब रही। औली मार्ग पर जाम की समस्या देखने को नहीं मिली।

होटलों में पर्यटकों के लिए कैंप फायर के साथ डीजे पर संगीत की व्यवस्था की गई थी। साथ ही पहाड़ी व्यंजन परोसने की भी व्यवस्था की गई। गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रबंधक प्रदीप शाह ने बताया कि पर्यटकों के लिए निगम में पहाड़ी व्यंजन तैयार किए गए, जिसमें गहत की दाल, आलू की थिच्वाणी, कोदे की रोटी, झंगोरे की खीर आदि बनाए गए।वहीं औली के होटल व्यवसाइयों ने बताया कि पर्यटकों के लिए होटलों में स्थानीय खाने की व्यवस्था की गई है।

जो पर्यटक पहुंच रहे हैं उनका स्वागत अरसे व चाय से किया जा रहा है। औली रोड पर पाला जमने से फिसलन बनी हुई है। पाले को गलाने के लिए बीआरओ के मजदूरों ने सड़क पर यूरिया और नमक का छिड़काव किया। जिससे सड़क पर वाहनों के आवागमन में दिक्कत नहीं हुई। नए साल से पहले नगर पालिका परिषद ज्योतिर्मठ ने पर्यावरण मित्रों यानि स्नो वरियर्स द्वारा औली में स्वच्छता अभियान चलाया। औली में पर्यटकों द्वारा इधर-उधर फेंके प्लास्टिक कचरे को एकत्रित किया और उनको निस्तारण के लिए पालिका के कूड़ेदान में डाला। साथ ही पर्यटकों से भी औली को स्वच्छ रखने का अनुरोध किया गया।

नैनीताल में भी नववर्ष की धूम

उत्तराखंड के नैनीताल में नए साल को जश्न धूमधाम से मनाया गया। रात के 12 बजते ही सरोवर नगरी हैप्पी न्यू ईयर के उद्घोष से गुंजायमान हो गई। इस दौरान यहां आतिशबाजी हुई। दरअसल नैनीताल में नए साल को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रात के 12 बजते ही सरोवर नगरी हैप्पी न्यू ईयर के उद्घोष से गुंजायमान हो गई। इस दौरान यहां हुई आतिशबाजी की बीच सभी से एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई देकर नए साल का स्वागत किया। जिसके बाद देर रात तक मस्ती का दौर चलता रहा।

शहर के बड़े होटलों में डीजे व लाइव म्यूजिक की धूम रही। इस दौरान देर रात तक यहां म्यूजिक की धुन में पर्यटक झूमते रहे। होटलों में कठ पुतली नृत्य, कुमाऊंनी नृत्य, बलून डांस, कपल डांस तो हुआ ही साथ ही बालीवुड के गीतों पर सैलानी नाचते दिखे। इसके अलवा होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन की ओर से मॉलरोड पर संगीत की व्यवस्था की गई। सुर लहरियों के बीच भी पर्यटकों ने खूब मस्ती की। इसके अलावा ठंड से बचने के लिए एसोसिएशन की ओर से गैस हीटर की व्यवस्था की गई।

यहां भी पहुंचे सैलानी

नैनीताल के साथ ही समीपवर्ती पंगोट, किलबरी, ज्योलीकोट, गेठिया, मंगीली में भी सैलानी पहुंचे। इस दौरान यहां के भी अधिकांश होमस्टे के कमरे पैक रहे। नैनीताल में प्रवेश के दौरान हो रही दिक्कतें से बचने के लिए सैलानियों ने अन्य स्थलों की ओर भी रुख किया।

शाम को उमड़ी भीड़

नए साल का जश्न मनाने पहुंचे सैलानियों से सरोवर नगरी पट गई। मंगलवार की सुबह यहां कम भीड़ देखने को मिली, लेकिन शाम होते ही सैलानियों की आमद में इजाफा हुआ। शहर पहुंचे सैलानियों ने मालरोड और होटलों में देर रात जमकर नये साल का जश्न मनाया। इस दौरान अधिकांश होटलों के कमरे पैक रहे।

मॉल रोड: छह बजे बंद

नव वर्ष के जश्न को नैनीताल पहुंचे पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए पुलिस ने सोमवार को भी रोजना की तहत शाम छह बजे से माल रोड में वाहनों की आवाजाही बंद करा दी। यातायात बंद होने से सैलानियों ने बिजली की मालाओं की रोशनी से सजी मॉल रोड में बज रहे म्यूजिक के बीच जमकर मस्ती की।

 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *