खालिस्तान समर्थक पन्नू बौखलाया: आतंकियों के एनकाउंटर के बाद दी गीदड़ भभकी
- कहा, महाकुंभ में लेंगे बदला
- पीलीभीत : सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर खालिस्तानी आतंकी ने मोदी, योगी व मान को कहे अपशब्द, जांच शुरु
पीलीभीत के पूरनपुर में सोमवार सुबह उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस की साझा कार्रवाई में खालिस्तान समर्थक तीन आतंकियों की मौत के बाद अमेरिका में बैठा आतंकी गुरुपतवंत सिंह पन्नू बौखला गया है। जिसके बाद खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने सोशल मीडिया साइट एक्स से वीडियो जारी कर गीदड़ भभकी दी है। उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंद मान को अपशब्द कहते हुए महाकुंभ में इसका बदला लेने को बात कही है। इसके लिए तीन तारीखें (14 व 29 जनवरी व 3 फरवरी) भी बताई हैं। पीलीभीत पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
18 दिसंबर को पंजाब के गुरदासपुर जिले के कलानौर थाने की बख्शीवाला पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने वाले खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के तीन आतंकी वरिंदर सिंह,जसनप्रीत सिंह, गुरुविंदर सिंह निवासी गुरदासपुर पंजाब, पीलीभीत केपूरनपुर आ गए थे। जंगी एप से फोटो हाथ लगने के बाद पंजाब पुलिस इनका पीछा करते हुए पूरनपुर पहुंची थी। सोमवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे पीलीभीत पुलिस की मदद से तीनों आतंकियों को घेर लिया था। दोनों ओर से हुई फायरिंग में तीनों आतंकी मारे गए थे। इसके बाद मंगलवार को पन्नू का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें मुठभेड़ का महाकुंभ में बदला लेने के साथ ही तीनों आतंकियों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मदद देने की भी बात कह रहा है।
परिजन बोले… बच्चों ने तो कभी मारपीट तक नहीं की : आतंकियों के परिजन मंगलवार सुबह पीलीभीत में पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे। परिजनों ने कहा, उनके बेटों का कभी मारपीट में भी नाम सामने नहीं आया।
वहीं इस संबंध में एडीजी कानून व्यवस्था व एसटीएफ अमिताभ यश का कहना है कि, हर तरीके की धमकी की लगातार निगरानी की जा रही है। प्रयास रहेगा कि महाकुंभ मेला पूरी तरह से सुरक्षित हो। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए इंतजाम किए जाएंगे और यह कई स्तरों पर हैं। उप्र पुलिस इस बार भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी।
एटीएस, एनआईए की टीम ने भी डेरा डाला
पुलिस मुठभेड़ में मारे गए खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के तीनों आतंकियों के खिलाफ पुलिस पर जानलेवा हमला करने को रिपोर्ट दर्ज की गई है। एटीएस,एनआईए की टीम ने भी क्षेत्र में डेश जमा लिया है। खुफिया एजेंसियां और पुलिस आतंकियों के पूरनपुर में आने का मकसद पता करने में जुटी हैं। विवेचना बीसलपुर कोतवाल संजीब शुक्ला को सौंपी गई है।
: पुलिस व खुफिया एजेंसियां अलर्ट : पन्नू का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस व खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। वीडियो की जांच शुरू हो गई है। जिले और सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस ने सक्रियता बढ़ा दी है।
मोबाइल जांच एजेंसियों को दे सकते हैं अहम सुराग : आतंकियों के स्थानीय कनेक्शन, पीलीभीत आने को वजह और अन्य सवालों के जवाब उनके पास से मिले मोबाइल से मिल सकते हैं। मारे गए आतंकियों के तीनों मोबाइलों को विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाएगा। पुलिस ने मोबाइल सील कर दिए हैं।
इधर, एक और आंतकी नीटा ने बौखलाकर सीएम योगी से बदला लेने का ऑडियो किया जारी
अमृतसर। पीलीभीत में सोमवार सुबह उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मारे गए खालिस्तान समर्थक तीन आतंकियों को मौत के बाद मंगलवार को पाकिस्तान में बैठे खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेडएफ ) के आतंकों रंजीत सिंह नोटा ने ऑडियो जारी कर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित पंजाब पुलिस और सरकार को बदला लेने की धमकी दी है। उसने अपनी 2.23 परिनट की आडियों में कहा है कि वह सरकार की ओर से दी गई भाजी (बदला) जल्द लौटाएंगे। नीटा ने कहा कि मारे गए लोग यूपी के गुंडे नहीं हैं, जो कट्टे (देसी पिस्तौल) लेकर चलते हैं। गुंडों की टांगीं पर गोलियां मारकर मार देते हो। मारे गए तीनों लोगों को मौत पर सीएम को जल्द जवाब देंगे।