Sachet-Parampara Baby: सिंगर कपल सचेत-परंपरा बने मम्‍मी-पापा, पावर कपल ने बेबी ब्वॉय की शेयर की तस्वीर

0

नई दिल्‍ली । जाने-माने सिंगर जोड़ी सचेत-परंपरा टंडन के घर किलकारी गूंजी है। दोनों ने पहली संतान का स्वागत किया है। अब दोनों हसबैंड-वाइफ से मम्मी-पापा बन गए हैं। हाल ही में उनके घर बेटे ने जन्‍म दिया है। सचेत-परंपरा ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी शेयर की है। उन्‍होनें अपने न्यू बॉर्न बेबी ब्वॉय की पहली झलक पेश की है। और माता-पिता बनने की खुशी जाहिर की है।

आपको बता दें कि, इस साल 2024 में टीवी से लेकर बॉलीवुड के तमाम सितारों के घरों में बच्चों की किलकारियां गूंजी हैं। जिसमें ऋचा चड्ढा, दीपिका पादुकोण, नताशा दलाल, दृष्टि धामी, राधिका आप्टे, श्रद्धा आर्या और देवोलीना भट्टाचार्जी तक कई अभिनेत्रियां पहली बार मां बनीं। अब इस लिस्ट मे संगीत दुनिया के जाने-माने कपल सिंगर परंपरा ठाकुर भी जुड़ गई है।

संगीत जगत के जाने-माने गायक और संगीतकार सचेत-परंपरा ने अपनी जिंदगी में एक नया अध्‍याय शुरु किया है। अब दोनों मम्मी-पापा बन गए हैं। परंपरा की दो महीने पहले ही उनकी प्रेग्नेंसी की जानकारी सामने आई थी, और अब कपल ने एक वीडियो के जरिए किलकारियां गूंजी की खबर दी है।

बेबी की पहली झलक
सचेत की वाइफ परंपरा ठाकुर ने हाल ही में मां बनी है। उन्‍होने एक बेबी ब्वॉय को जन्म दिया है। इस मौके पर कपल ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से मम्मी-पापा बनने की खुशी जाहिए की है। तस्‍वीर में सचेत-परंपरा ने बेबी का हाथ थामे और हार्ट शेप बनाते हुए। बेबी ब्वॉय के नन्हे-नन्हे हाथ और पैर की झलक साझा की है। क्ल्पि के आखिर में कैप्‍शन लिखा है, “सचेत-परंपरा का दिल आ गया है। यह लड़का है।”

सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए कपल ने एक प्‍यारा सा कैप्शन दिया है। उन्होंने कहा, “महादेव के आशीर्वाद के साथ हमें अपने प्यारे बच्चे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है। हम इस खूबसूरत समय में आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं की कामना करते हैं। नमः पार्वती पतये हर हर महादेव। जय माता दी।”

कपल का बॉलीवुड सितारों ने दी शुभकामनाएं
पावर कपल सचेत-परंपरा के मम्‍मी-पापा बनने के बाद सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले प्‍यार बरसा रहे है, उनको बधाइयां दे रहे हैं। बॉलीवुड सितारों ने कमेंट कर कपल को शुभकामनाएं और बधाइयां प्रेषित की है। वहीं रवीना टंडन ने लिखा, “बधाई हो। भगवान का आशीर्वाद है और आपको बहुत सारा प्यार।” असीस कौर ने कहा, “बधाई हो। सबसे अच्छी जिंदगी अब शुरू हुई है।” हर्षदीप कौर ने कमेंट किया, “बधाई हो सचेत-परंपरा। आपको बहुत सारा प्यार भेज रही है और छोटे से प्रिंस के लिए दुआएं।”

गौरतलब है कि, सचेत-परंपरा ने साल 2020 में शादी के बंधन में बंधे थे। इसी साल अक्टूबर में उनकी प्रेग्नेंसी की खबर सामने आई थी। नवंबर में परंपरा ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए इसे कन्फर्म कर दिया था।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *