• आभूषण विक्रेताओं की बिकवाली से सोना 79,000 के स्तर से नीचे पहुंचा


नई दिल्‍ली। आभूषण विक्रेताओं की बिकवाली व औद्योगिक इकाइयों की कमजोर मांग से सोने और चांदी की कीमतों में लगातार दो कारोबारी सत्रों से गिरावट जारी है।इस दौरान सोना 2,500 रुपये सस्ता हुआ है, जबकि चांदी के दाम 4,500 रुपये घटे हैं।

बहीं, सोमवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोना 1,150 रुपये सस्ता होंकर 79,000 से नीचे आ गया और 78,350 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बंद हुआ। चांदी भी 300 रुपये सस्ती होकर 92,500 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बंद हुई। कारोबारियों ने कहा,अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की
आर्थिक नीतियों को लेकर चिंता के कारण सराफा की धारणा काफी हद तक कमजोर रही। एलकेपी सिक्योरिटीजके जतिन त्रिवेदी ने कहा, पिछले सप्ताह को तरह सोने में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों मेंकॉमेक्स सोना 2.70 डॉलर की बढ़त के साथ 2,678.50 डॉलर प्रति ऑंस पर कारोबार कर रहा था।

रुपया सार्वकालिक निचले स्तर पर, 85 के करीब

डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को 11 पैसे टूटकर 84.91 के सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ। घरेलू शेयर काजारों में
कमजोरी के बीच अमेरिकी बॉन्ड पर रिटर्न में वृद्धि के कारण रुपये में गिरावट आई। हालांकि, अमेरिकी डॉलर की कमजोरी ने इस गिरावट को सीमित किया।

सेंसेक्स 384.5 अंक टूटा 64,219 करोड़ बढ़ी पूंजी

कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को गिरावट रही। सेंसेक्स 384 अंक से अधिक दूट गया। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के इस सप्ताह नीतिगत दर पर होने वाले फैसलों को देखते हुए निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया। सेंसेक्स 384.55 अंक गिरकर
81,748.57 पर बंद हुआ। निफ्टी 100.05 अंकों की कमजोरी के साथ 24,668.25 पर बंद हुआ। निवेशकों की पूंजी 64,219 करोड़ बढ़कर 460 लाख करोड़ पहुंच गई।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *