बैंक मैनेजर डेढ़ करोड़ का सोना लेकर हुआ लापता
- 26 अलग-अलग लोगों के पैकेट चोरी
- सीसीटीवी में कैद हुआ आरोपी
- पुलिस ने शुरु की जांच
रोहतक के कलानीर कस्बे के एक निजी गोल्ड लोन बैंक का मैनेजर डेढ़ करोड़ से ज्यादा का सोना लेकर संदिग्ध हालात में लापता हो गया। इससे परेशान ग्राहक बैंक में पहुंचे और नाराजगी व्यक्त की, साथ ही
पुलिस ने शिकायत लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
सोने के 26 पैकेट अलग-अलग 26 लोगों ने बैंक में जमा करवाए थे। डीएसपी ने जल्द मामले के खुलासे का भरोसा दिया है।
पुलिस के मुताबिक, शिकायत मिली है कि शहर के भिवानी चुंगी पर एक निजी बैंक की ब्रांच है, जो लोगों का सोना गिरवी रखकर लोन देती है। बैंक मैनेजर 11 दिसंबर को सुबह 14 पैकेट सोना व 12 दिसंबर को सुबह 10 बजे 11 पैकेट सोना लेकर बैंक से चला गया। कर्मचारियों को
जब शक हुआ तो उन्होंने उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी।
इसके बाद शुक्रवार देर रात तक उच्च अधिकारियों ने बैंक के सभी सीसीटीवी पटेज खंगाले जिसके अंदर बैंक मैनेजर सभी पेकेट ले जाता दिखाई दे रहा है। जिस समय मैनेजर यह पैकेट लेकर जा रहा था, उस वक्त अन्य कर्मचारी भी बैंक में मौजूद थे। किसी को भी शक नहीं
हुआ और मैनेजर मौके से सोना लेकर
चला गया।
शिकायतकर्ता राजीव आर्या की शिकायत के अनुसार, बैंक मैनेजर करीबन 1 करोड़ 60 लाख रुपये का सोना लेकर लापता हो गया है। बैंक में अलग अलग पैकेट में ग्राहकों का सोना सील बंद किया जाता है। इसका समय-समय पर ऑडिट होता रहता है। शिकायतकर्ता ने देर शाम कलानौर पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस मे सभी सीसीटीवी फुटेज बरामद कर ली हैं व बैंक शाखा में पहुंचकर सभी कर्मचारियों से पूछताछ कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
डीएसपी कलानौर राकेश कुमार ने बताया कि, एक निजी गोल्ड लोन बैंक में मैनेजर के डेढ़ करोड़ से ज्यादा का सोना लेकर लापता होने का मामला सामने आया हैं। इसके बाद शिकायतकर्ता की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है। जल्दी ही मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।