Uttarakhand: 23 युवाओं की जापान में मिली नौकरी, मंत्री ने बांटा अनुबंधपत्र
- वेतन एक से डेढ़ लाख महीना, जापानी भाषा में दक्षता के बाद मिला अवसर
भारत-जापान तकनीकी इंटर्न कार्यक्रम के तहत जापानी भाषा में दक्षता के बाद 23 युवाओं का जापान में नौकरी के लिए चयन किया गया है। जिसमें 9 अभ्यर्थी नौकरी शुरू कर चुके हैं। अन्य अभ्यर्थियों का भी इसी माह के अंतिम सप्ताह में जापान जाना प्रस्तावित है।
सरकार के अनुसार, प्रत्येक अभ्यर्थी का मासिक वेतन एक से डेढ़ लाख रुपये के बीच में है। मुख्यमंत्री उन्नयन एवं वैश्विक
रोजगार योजना के अंतर्गत इंटर्न कार्यक्रम के तहत जापानी भाषा में 33 युवाओं को विदेश रोजगार प्रकोष्ठ के स्किल हज सहसपुर में प्रशिक्षण प्रदान किया गया था। जिसमें से 23 ने परीक्षा पास की। कौशल विकास एवं सेवायोजन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने शनिवार को अपने आवास पर जापान में केयर गिवर के लिए चयनित नौ युवाओं को अनुबंधपत्र वितरित किए।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार राज्य के अलावा विदेशों में भी प्रदेश के प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार के अवसरों से जोड़ने के लिए कृत संकल्प है। इसी उद्देश्य से 9 नवंबर 2024 को ब्लॉक
सहसपुर और शंकरपुर में विदेश रोजगार प्रकोष्ठ शुरू किया गया।
इस योजना के प्रथम चरण में जापान, जर्मनी, यूके और आयरलैंड में नर्सिंग के क्षेत्र में प्रशिक्षित युवाओं को विदेशों में सेवायोजित करने के लिए विभिन्न भाषा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अनुबंधपत्र देने के अवसर पर सेवायोजन की सहायक निदेशक ममता चौहान नेगी, नोडल अधिकारी विदेश रोजगार प्रकोष्ठ विनीता बडोनी आदि उपस्थित रहे।