खरगे पर भड़क उठे नड्डा!
- खरगे ने कहा- सभापति का रवैया पक्षपातपूर्ण और अपमानित करने वाला
- नड्डा बोले- सोनिया गांधी और सोरोस के बीच संबंधों का मुद्दा देश की संप्रभुता का सवाल है।
उपराष्ट्रपति राज्यसभा के सभापति और जगदीप धनखड़ को लेकर सरकार और विपक्षी इंडिया ब्लॉक में ठन गई है। इंडिया ब्लॉक के सभी दल एक साथ मंच पर आए और साझा पत्रकार वार्ता की। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सभापति का रवैया पक्षपातपूर्ण और विपक्ष को अपमानित करने वाला रहता है। वह हेडमास्टर की तरह प्रवचन देते रहते हैं। उधर, राज्यसभा में भारी हंगामा हुआ। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि विपक्षी सांसद सीधे तौर पर सभापति और आसन का अपमान कर रहे हैं। उन्हें सांसद होने का अधिकार नहीं है।
पदोन्नति के लिए बन गए प्रवक्ता
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, “सभापति की निष्ठा संविधान और संवैधानिक परंपरा के बजाय सत्ता पक्ष के प्रति ज्यादा होती है और वह अपनी पदोन्नति पाने के लिए सरकार के प्रवक्ता के रूप में काम कर रहे हैं। सभापति विपक्ष के किसी भी नए या पुराने नेता को अपमानित करने में संकोच नहीं करते हैं।”
ध्यान भटकाने की साजिश
राहुल की बिरला से मुलाकात के बाद चली लोकसभा
इधर, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात कर सदन चलाने में सहयोग का आश्वासन दिया। राहुल ने बिरला से यह आग्रह भी किया कि उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों को कार्यवाही से हटाया जाए। इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही सुचारू हो गई और रेलवे संशोधन बिल 2024 पारित हो गया।
सिंधिया-बनर्जी में भिडंत
लोकसभा में टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी आपदा प्रबंधन संशोधन बिल पर जब अपनी बात रख रहे थे तभी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें टोक दिया। तब बनर्जी ने सिंधिया परिवार पर अमर्यादित टिप्पणियां कर दी। इस पर सिंधिया ने कहा कि इसे मैं उसको बर्दाश्त नहीं करूंगा। महिला सांसदों ने अमर्यादित टिप्पणी पर हंगामा शुरू कर दिया और कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। स्पीकर ने अमर्यादित टिप्पणियों को कार्यवाही से हटा दिया।