Air India दुनिया के हर कोने से जुड़ेगी, फ्रांस से हुई बड़ी डील

0

Air India: टाटा समूह के स्वामित्व वाली विमानन कंपनी एयर इंडिया ने फ्रांस की विमान निर्माता कंपनी एयरबस को 100 नए विमानों का ऑर्डर दिया है। इसमें 10 चौड़ी बॉडी वाले ए-350 और 90 संकरी बॉडी वाले ए-320 परिवार के विमान शामिल हैं। यह ऑर्डर एयरबस और बोइंग से पिछले साल किए गए 470 विमानों के ऑर्डर के अतिरिक्त है। एयर इंडिया ने 2023 में एयरबस को 350 विमानों का ऑर्डर दिया। इसमें 40 ए-350 और 310 ए-320 विमान शामिल हैं। एयर इंडिया ने एयरबस के साथ विमानों के रख-रखाव और मरम्मत के लिए भी समझौता किया है।

470 का ऑर्डर: पिछले साल भी दिया था

एयर इंडिया के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन ने कहा, भारत में यात्रियों के बढ़ते ग्राफ, मजबूत हो रहे इन्फ्रास्ट्रक्चर और ग्लोबल बनने की आकांक्षा रखने वाली युवा पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए लगा कि एयर इंडिया को पिछले साल दिए 470 विमानों के ऑर्डर से आगे विस्तार की आवश्यकता है। सौ नए विमानों के साथ हमारा उद्देश्य एयर इंडिया को विश्वस्तरीय एयरलाइन बनाना है, जो भारत को दुनिया के हर कोने से जोड़ेगी।

विमानों की खासियत

एयर इंडिया ए-350 विमानों को ऑपरेट करने वाली भारत की पहली एयरलाइन है। रोल्स-रॉयस ट्रेंट एक्सडब्लूबी इंजन से चलने वाले ये विमान ईंधन की खपत में किफायती, यात्रियों के लिए आरामदायक और लंबी दूरी की उड़ानों में सक्षम हैं। दिल्ली से लंदन और न्यूयार्क तक बिना रुके उड़ान भरने वाले इन विमानों में यात्रियों को नया अनुभव मिलेगा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *