”देश सुरक्षित तो धर्म सुरक्षित, धर्म सुरक्षित तो हम भी सुरक्षित”
- बंटेंगे तो कटेंगे के बाद सीएम योगी ने काशी से दिया नया नारा, बोले- सनातन में सबको जोड़ने की ताकत
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बंटेंगे तो कटेंगे के बाद शनिवार को काशी में नया नारा दिया। स्वर्वेद मंदिर परिसर में 19 देशों के करीब दो लाख श्रद्धालुओं के बीच मुख्यमंत्री ने कहा कि देश सुरक्षित रहेगा तो धर्म भी सुरक्षित होगा। धर्म सुरक्षित रहेगा तो हम सुरक्षित रहेंगे। भारतीयता और सनातन में सबको जोड़ने की ताकत होती है। हर काम देश के नाम होना चाहिए। कोई भी कार्य व्यक्ति, समाज, मत-मजहब के दायरे से ऊपर उठकर सनातन धर्म के मूल्यों के अनुरूप करना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने शनिवार को पहले स्वर्बेद मंदिर के विहंगम योग शताब्दी समारोह में हिस्सा
लिया, फिर पिंडरा में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में पहुंचे। 401 जोड़ों को आशीर्वाद दिया और कहा कि बेटियों की सुरक्षा-सम्मान हमारी सरकार की सर्वोच्च
प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से शुरू हुए इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में अब तक चार लाख से ज्यादा बेटियों की शादी हो चुकी है। बेटियों को सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के साथ जोड़ना है। आज जब दहेज रूपी दानव अनेकों परिवारों के सामने संकट पैदा करता है, बेटियां अविवाहित रह जाती हैं। ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का आयोजन महान है।
योग की परंपरा को वैश्विक मंच पर ले जाने का श्रेय पीएम मोदी को
मुख्यमंत्री ने स्वर्वेद मंदिर के कार्यक्रम में कहा कि अच्छा नेतृत्व मिलता है तो सुखद परिणाम आते हैं। आज विरासत का सम्मान है तो विकास के माध्यम से लोक कल्याण का बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। योग को परंपरा को वैश्विक मंच पर ले जाने का श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी को जाता है।
: प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ प्रारंभ होने वाला है। प्रीएम मोदी ने इसे भी मान्यता के अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर के रूप में मान्यता दिला दी।