अमेरिका में ट्रंप भी अभी पूरी तरह सुरक्षित नहीं!
- पुतिन बोले, कई नेताओं की हत्या हुई
रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा पर चिंता जताई है। पुतिन ने कहा, मुझे लगता है कि ट्रंप भी अभी पूरी तरह सुरक्षित नहीं हैं। क्योंकि अमेरिका में कई बड़े नेताओं को हत्या पूर्व में हो चुकी है। हालांकि, पुतिन ने ट्रंप की तारीफ की और कहा, वह अनुभवी, बुद्धिमान राजनीतिज्ञ हैं।
ज्ञात हो कि, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बीच जुलाई व सितंबर में ट्रंप की हत्या के प्रयास हुए थे। पहले में वह घायल हुए, दूसरे में बच गए। रक्षा शिखरवार्ता के लिए कजाखस्तान पहुंचे पुतिन ने कहा, ट्रंप के परिवार और उनके बच्चों के खिलाफ कई तरह की अनुचित टिप्पणी की गईं। रूस में ऐसा नहीं होता है। यहां बुरे लोग भी परिवार को बीच में नहीं लाते। वह बोले, ट्रंप के आने से चीजें बेहतर होंगी।
पूर्व जर्मन चांसलर को जानबूझकर कुत्ता छोड़कर नहीं डराया : पुतिन
वहीं रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने इस बात से इन्कार किया कि उन्होंने 2007 में एक बार जर्मनी को तत्कालीन चांसलर एंजेला मर्केल को डराने के लिए जानबूझकर अपने कुत्ते ‘कोनी’ को उनकी छोड़ा था। पुतिन ने मर्केल से उस घटना के लिए एक बार फिर से माफी मांगी है। कुत्तों से डरने की बात का खुलासा एंजेला मर्केल ने अपने संस्मरण ‘फ्रीडम’ में किया। उन्होंने पुतिन से मुलाकात का जिक्र करते हुए यह बात कही थीं।