Viral Photo: PM Modi की सुरक्षा में तैनात महिला SPG कमांडर, ये है सच्चाई?
Woman SPG Commando: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पीछे चल रही एक महिला एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) कमांडो की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की बाढ़ आ गई है, और लोग इसे महिला सशक्तिकरण से जोड़कर सरकार की तारीफ कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, यह पहली बार नहीं है कि महिला एसपीजी कमांडो किसी गणमान्य व्यक्ति के साथ दिख रही हैं; उन्हें 2015 में ही इस प्रतिष्ठित बल में शामिल किया गया था। प्रारंभिक दौर में महिलाओं को अग्रिम तैनाती के लिए एसपीजी में रखा जाता था। बताया जा रहा है कि वायरल तस्वीर संसद के अंदर की है, जहां एसपीजी की महिलाएं तैनात हैं।
सोशल मीडिया पर आ रहे रिएक्शन
एक्स यूजर रुचि कोकचा (@ruchikokcha) ने पोस्ट किया, “हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उनके पीछे एक महिला कमांडो को देखकर अच्छा लगा। यह सही मायने में महिला सशक्तिकरण है। यह वास्तविक नारीवाद की जीत है।”
Good to see a female commando behind our PM Sh Narendra Modi ensuring his security. This is true women empowerment. This is the win of Real Feminism. pic.twitter.com/5DA7GhwDM4
— ruchi kokcha (@ruchikokcha) November 28, 2024
वहीं एक अन्य एक्स यूजर डॉ. सुधाकर के (@DrSudhakar_) ने कहा, “पीएम की एसपीजी में महिला कमांडो! अग्निवीर से लेकर फाइटर पायलट तक, लड़ाकू पदों से लेकर प्रधानमंत्री की एसपीजी में कमांडो तक, सशस्त्र बलों में महिलाओं की भागीदारी काफी बढ़ गई है और महिलाएं आगे बढ़कर नेतृत्व कर रही हैं। महिलाओं को अधिक शक्ति मिले। धन्यवाद पीएम @narendramodi जी। #नारीशक्ति।”
Woman Commando in PM's SPG!
From Agniveer to Fighter pilots, from Combat Positions to Commando in Prime Minister's SPG, the participation of women in the armed forces has increased significantly and women are leading from the front.
More power to women. Thank you PM… pic.twitter.com/TUxae0QIzm
— Dr Sudhakar K (@DrSudhakar_) November 28, 2024
ये होती है महिला SPG कंमाडो की जिम्मेदारी?
: अग्रिम तैनाती के तौर पर इन महिला एसपीजी को किसी भी महिला अतिथि की तलाशी के लिए गेट पर तैनात किया जाता है।