ट्रंप जल्द शुरु करेंगे प्रवासियों को बाहर करने की योजना पर काम
-
अमेरिका : टेक्सास के भूमि आयुक्त डॉन बकिंघम ने दी 1400 एकड़ जमीन
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रवासियों को देश से बाहर करने की योजना के समर्थन में टेक्सास ने अमेरिकी-मेक्सिको सीमा के समीप राज्य सरकार के स्वामित्व बाली 1400 एकड़ खेती की जमीन को इस्तेमाल के लिए देने की पेशकश की है।
‘टेक्सास लैंड कमिश्नर’ डॉन बकिंघम ने ट्रंप को लिखे पत्र में गृह सुरक्षा मंत्रालय और आन्नजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन सहित संघीय एजेंसियों के साथ सहयोग में मदद करने को बात कही। उन्होंने स्टैर काउंटी में स्थित संपत्ति को ‘हिंसक अपराधियों’ को हिरासत और देश से निकालने से पहले यहां रखने के लिए इसके एक स्थल के रूप में इस्तेमाल करने की पेशकश भी की।
बकिंघम ने खेती की जमीन पर दीवार के निर्माण कार्य का विरोध करने के लिए अपने पूर्ववर्ती की आलोचना की और आरोप लगाया कि इस कदम से आपराधिक गिरोहों के बीच हिंसा और प्रवासियों के शोषण को बढ़ावा मिला। टेक्सास ने दीवार के लिए योजना सहित सीमा सुरक्षा प्रयासों को मजबूत बनाने के लिए पिछले महीने जमीन अधिग्रहित की थी।
नाटो, कनाडा में अमेरिकी राजदूत नामित
ट्रंप ने नाटी में अमेरिकों राजदूत के लिए कार्यवाहक अटॉर्नी जनरल मैथ्यू जी व्हिटेकर को नामित किया है। साथ ही उन्होंने कनाडा में पूर्व सांसद पीट होकेस्ट्रा को अमेरिकी राजदूत नामित किया है। होकेस्ट्रा ने कांग्रेस ( अमेरिकों संसद) में मिशिगन के सेकंड डिस्ट्रिक्ट का लगभग 20 ब्षों तक प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान वह प्रतिनिधि सभा की खुफिया समिति के अध्यक्ष भी रहे। ट्रंप ने दोनों को अमेरिका के हित में बड़े काम करने की उम्मीदें जताईं।
मस्क, रामास्वामी ने तँयार किया ब्लूप्रिंट : एलन मस्क और भारतीय-अप्रेरिकी उद्यमी विवेक राधास्वामी ने एक ऑप-एड में एक अभूतपूर्व सरकारी सुधार के लिए अपने ब्लूग्रिंट की जानकारी दी, जिसमें बड़े पैमाने पर संघीय नौकरी में कटौती और बड़े पैयाने पर खर्च में कटौती शामिल है। अमेरिकी नव निर्वाचित राष्ट्रपति ने दोनों को सरकारी दक्षता विभाग (डीओजोई) का प्रमुख नियुक्त करके सरकारी सुधार की जिम्मेदारी सौंपी है।