सीएम योगी आदित्यनाथ का आज गाजियाबाद में रोड शो, इन रास्तों पर बदलेंगे वाहनों के रूट

0

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ गाजियाबाद में रोड शो करेंगे। विजयनगर क्षेत्र में होने वाले सीएम के रोड शो को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। इसके साथ ही भारी और हल्के वाहनों के लिए रूट डायवर्जन प्लान भी जारी कर दिया गया है, जो शनिवार दोपहर 12 बजे से लागू होगा।

वाहनों को विजयनगर क्षेत्र में जाने वाले मुख्य मार्गों की जगह वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करना होगा। इन सभी मार्गों पर भी ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित करने के लिए पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे। बता दें कि, गाजियाबाद विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के तहत 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। गाजियाबाद में एक बार फिर भाजपा का कमल खिलाने के लिए सीएम योगी खुद रोड शो करने आ रहे हैं।

के करीब 1550 पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात

गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र ने कहा, ”शहर और दूसरे जिलों के करीब 1550 पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात रहेंगे। सात कंपनी सीएपीएफ और पीएसी भी तैनात रहेगी। रोड शो के रूट को सीसीटीवी से लैस किया गया है।”

एडीसीपी ट्रैफिक पीयूष सिंह ने बताया कि मोहननगर से मेरठ तिराहे की ओर जाने वाले वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। यह वाहन वसुंधरा से डाबर होते हुए एनएच-9 से जा सकेंगे। वहीं, एएलटी चौराहे से वाहनों को मेरठ तिराहा और राजनगर एक्सटेंशन की ओर आने नहीं दिया जाएगा। यह वाहन हापुड़ चुंगी से एनएच-9 होते हुए जाएंगे। इसी तरह साजन मोड़ से चौधरी मोड़ के बीच व्यावसायिक वाहन नहीं चलेंगे। यह वाहन एनएच-9 से होकर जाएंगे।

इन मार्गो पर वाहन प्रतिबंतित रहेंगे

इसके अलावा विजयनगर टी-पॉइंट एनएच-9 से विजयनगर की तरफ यह वाहन नहीं जा सकेंगे। जल निगम टी-पॉइंट एनएच-9 से मेरठ तिराहे की तरफ वाहन नहीं आएंगे। हल्के वाहनों के लिए भी रूट डायवर्जन किया गया है। चौधरी मोड़ से रेलवे पुल से रेलवे ग्राउंड विजयनगर होकर वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। यह वाहन रेलवे पुल से सिग्नल कारखाना होकर विजयनगर बाईपास होकर जा सकेंगे। वहीं, विजयनगर के सैन चौक से रेलवे स्टेशन और डीएवी चौराहे प्रताप विहार की तरफ वाहन नहीं जाएंगे। इसी तरह प्रताप विहार स्थित मेडिकल तिराहे से सैन चौक की तरफ वाहन नहीं जाएंगे।

यहां पार्किंग होगी

● चौधरी से रेलवे ब्रिज होकर आने वाले हल्के वाहन रेलवे ग्राउंड में पार्क होंगे।

● लेबर चौक से आने वाले वाहन रामलीला ग्राउंड और जेबीजीआईएस में पार्क होंगे।

● गोशाला की तरफ से आवने वाले वाहनों की पार्किंग भीमा पार्क में बनाई गई है।

● जल निगम टी-पॉइंट से संतोष मेडिकल आने वाले वाहनों को न्यू रेनबो, डीएवी स्कूल, शास्त्री पार्क और जीवन ज्योति चौक पर पार्किंग दी गई है।

● सिद्धार्थ विहार से आने वाले वाहन होल्कर पार्क और मदरसा नूरानी ग्राउंड में खड़े होंगे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *